होंडा पेश करेगी बीएस-4 स्कूटी

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (12:26 IST)
नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड जल्द ही भारत स्टेज (बीएस-4) मानक वाले इंजन के साथ स्कूटी पेश करने वाली है।

 
कंपनी अपनी मोटरसाइकलों में 3 मॉडल बीएस-4 इंजन के साथ उतार चुकी है। उसके अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीटा मारामात्सु ने पिछले सप्ताह सीबी शाइन को बीएस-4 इंजन के साथ पेश करते हुए बताया कहा था कि इस साल 31 मार्च तक उसके सभी उत्पाद बीएस-4 मॉडल में उपलब्ध होंगे।
 
नए सीबी शाइन की लांचिंग से पहले प्रेस वार्ता में मारामात्सु ने बताया कि कंपनी जल्द ही बीएस-4 इंजन के साथ अपना पहला स्कूटर/स्कूटी बाजार में पेश करने जा रही है। 
कंपनी सूत्रों का कहना है कि यह स्कूटी इसी महीने पेश की जा सकती है, हालांकि अभी इसकी लांचिंग की तिथि तय नहीं है तथा यदि इस बीच किसी दूसरी कंपनी ने अपना स्कूटर/स्कूटी बीएस-4 में पेश नहीं किया तो होंडा ऐसा करने वाली पहली कंपनी होगी।
 
उल्लेखनीय है कि जापानी कंपनी होंडा की दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय बाजार की है जिसमें अधिकतर विनिर्माण भी देश में उसकी भारतीय इकाई के माध्यम से ही किया जाता है। इसके अलावा भारत से 27 देशों को निर्यात भी किया जाता है। पिछले कई महीने से वह भारतीय बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनी हुई है तथा बिक्री के लिहाज से सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प से पीछे है।
 
मारामात्सु ने कहा कि कंपनी इस साल के मध्य तक अपनी क्षमता 58 लाख इकाई सालाना से बढ़ाकर 64 लाख इकाई करेगी जिससे कि वह बढ़ती मांग को पूरा कर सके। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें