टैबलेट बाजार में आईबॉल ने सैमसंग को दिया झटका

रविवार, 30 अगस्त 2015 (12:15 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के तीसरी पीढ़ी की थ्रीजी दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने से बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही बड़े स्क्रीन वाले डिजिटल डिवाइसों के प्रति लोगों के बढ़त क्रेज की बदौलत चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी आईबॉल ने टैबलेट बिक्री के मामले में इसी क्षेत्र की कोरियाई कंपनी सैमसंग को पछाड़कर भारतीय बाजार में अपनी बादशाहत कायम कर ली है।
 
शोध सलाह देने वाली कंपनी आईडीसी इंडिया के जारी तिमाही आंकड़ों के अनुसार बेहतर फीचर और किफायती उत्पादों की पेशकश की बदौलत पहली तिमाही में बिक्री की सुस्त रफ्तार के कारण निचले पायदान पर रही आयबॉल दूसरी तिमाही में बिक्री हिस्सेदारी के मामले में 14.9 प्रतिशत की छलांग लगाकर घरेलू टैबलेट बाजार में अपना दबबदा कायम करने में कामयाब रही।
 
आईडीसी के अनुसार बिक्री के मामले पहली तिमाही तक दहाई अंकों की बढ़त दर्ज करने वाली सैमसंग की दूसरी तिमाही में टैबलेट बाजार में बिक्री हिस्सेदारी घटकर 13.8 प्रतिशत रह गई और वह पहले पायदान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई।
 
विशेषज्ञों की मानें तो प्रौद्योगिक एवं फीचरों में विविधता लाने में विफल सैमसंग के सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों की मांग घटने से भारतीय टैबलेट बाजार में बिक्री के लिहाज से सैमसंग को आलोच्य तिमाही में बड़ा धक्का लगा है। 
 
हालांकि 7 और 8 इंच स्क्रीन वाली श्रेणी में पेश किए गए नए टैबलेट के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ रहा है जिससे आगामी तिमाहियों में इसकी बिक्री में तेजी आने की आने की उम्मीद की जा सकती है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें