आइडिया-एटीसी मोबाइल टॉवर बिक्री के 4,000 करोड़ रुपए मूल्य के सौदे को मंजूरी

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (23:33 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने आइडिया सेल्यूलर के मोबाइल टॉवर कारोबार की अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन (एटीसी) की भारतीय इकाई को बिक्री के सौदे को गुरुवार को मंजूरी दे दी। यह सौदा 4,000 करोड़ रुपए मूल्य का है।
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आइडिया-एटीसी सौदे को मंजूरी दी गई है। एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने नवंबर 2017 में वोडाफोन इंडिया व आइडिया से उनके एकल टॉवर खरीदने का सौदा 7,850 करोड़ रुपए में किया था। वोडाफोन व आइडिया के एकल टॉवर कारेाबार में लगभग 20,000 टॉवर शामिल हैं।
 
एटीसी ने वोडाफोन इंडिया के मोबाइल टॉवरों को खरीदने का 3,850 करोड़ रुपए का सौदा पहले ही पूरा कर लिया जिससे उसके पोर्टफोलियो में लगभग 10,200 टॉवर शामिल हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख