इन बातों का भी रखें ध्यान :
-
उपरोक्त छूट या कटौती की अधिकतम सीमा दी गई है। आपकी वास्तविक आय अथवा खर्च/निवेश की सीमा से कम है, तो वास्तविक (Actual) रकम की छूट या कटौती मिलेगी।
-
कटौती के लिए आपको 31 मार्च 2021 से पहले भुगतान अथवा निवेश करना होगा। ध्यान रहे, भुगतान बैंक चेक, कार्ड आदि से हो, कैश (Cash) से नहीं।
-
लाभांश (Dividend) आपकी आय में जोड़ा जाएगा, इस पर कोई छूट नहीं है।
-
निर्दिष्ट रोगों या अपंगता के लिए उसकी डिग्री का उल्लेख करते हुए डॉक्टर का प्रमाण-पत्र लेना होगा।
(लेखक एफसीए चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं एवं एक लिस्टेड कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट रह चुके हैं।)