Onion : टमाटर के महंगे दामों से घबराई सरकार ने प्याज को लेकर उठाया बड़ा कदम

शनिवार, 19 अगस्त 2023 (20:30 IST)
Onion price : टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम आदमी त्रस्त था। अब जरूर उसे राहत मिली है। टमाटर की तरह कहीं प्याज में महंगाई का तड़का लग जाए, इसे लेकर सरकार पहले ही ऐतिहा‍तन कदम उठाना शुरू कर दिया है। सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर उसकी कीमत शांत रखने के लिए रसोई में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली इस वस्तु के निर्यात पर 40 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने का ऐलान किया है।

यानी प्याज को विदेश में बेचने पर विक्रेता को 40 प्रतिशत शुल्क सरकार को देना होगा। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और यह 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

10 अगस्त तक प्याज की अखिल भारतीय खुदरा कीमत 27.90 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाती है।

वाणिज्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से 40 प्रतिशत की दर से निर्यात शुल्क लगा दिया है जो 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा। प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने की अधिसूचना राजपत्र में अधिसूचित कर दी गई है।  Edited By : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी