Indian economy : भारत की अर्थव्यवस्था (India's economy) के 2024 में 6.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। रिपोर्ट में कहा गया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के लिए देश में अपनी विनिर्माण (manufacturing) प्रक्रियाओं का विस्तार कर रही हैं जिसका भारतीय निर्यात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
मजबूत बाहरी मांग से फायदा मिला : रिपोर्ट में कहा गया कि 2023 में विस्तार, मजबूत सार्वजनिक निवेश परिव्यय के साथ-साथ सेवा क्षेत्र की जीवंतता से प्रेरित रहा। इसे उपभोक्ता सेवाओं के लिए मजबूत स्थानीय मांग और देश की व्यावसायिक सेवाओं के निर्यात के लिए मजबूत बाहरी मांग से फायदा मिला।
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का निवेश मजबूत : रिपोर्ट में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विनिर्माण आधार के रूप में भारत का अधिक रुख करने की बात पर भी ध्यान दिया गया, क्योंकि वे अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता ला रहे है। विश्व निकाय में पिछले हफ्ते पेश '2024 फाइनेंसिंग फॉर सस्टेनएबल डेवल्पमेंट रिपोर्ट: फाइनेंसिंग फॉर डेवल्पमेंट एट ए क्रॉसरोड' में कहा गया था कि दक्षिण एशिया, खासकर भारत में निवेश मजबूत बना हुआ है।