नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उसने अपने सहपायलट के मौजूद ना होने से अपनी एक उड़ान में हुई देरी के लिए हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को जिम्मेदार ठहराया और इस बात का वहीं पर खुलासा हो गया।
सूत्र ने कहा कि पायलट-इन-कमांड ने बाद में घोषणा की कि उड़ान में और देरी होगी, क्योंकि हवाई यातायात नियंत्रक विमान को रवानगी की मंजूरी नहीं दे रहे। हालांकि कमांडर को पता नहीं था कि विमान के यात्रियों में एक एटीसी शामिल था।
इसके बाद वह एटीसी विमान के कॉकपिट में गया और पाया कि सह पायलट अपनी सीट पर नहीं है। एटीसी ने गलत घोषणा करने के लिए पायलट को फटकार लगाई, जिसके बाद कमांडर ने देरी के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगी और घोषणा की कि इसकी वजह सहपायलट का मौजूद ना होना है। (भाषा)