36 साल बाद! इन्फोसिस फिर से खरीदेगी 13300 करोड़ के शेयर

शनिवार, 19 अगस्त 2017 (15:05 IST)
विशाल सिक्का के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देने के अगले दिन ही इन्फोसिस के बोर्ड ने शेयर बाय बैक प्लान को मंजूरी दे दी। शनिवार को हुई इन्फोसिस बोर्ड की मीटिंग में निवेशकों से शेयर खरीदकर उन्हें कुल 13,000 करोड़ रुपए लौटाने का ऐलान किया गया। 
 
कंपनी अब निवेशकों से प्रति शेयर 1,150 रुपए की दर से कुल 11.3 करोड़ शेयर वापस ले लेगी। कंपनी के 36 साल के इतिहास में पहली बार मंजूर हुए बाय बैक प्लान के शेयरों की यह संख्या कंपनी की कुल इक्विटी की 4.92 प्रतिशत के बराबर है। 
 
यह बायबैक टोटल पेड-अप इक्विटी कैपिटल और कंपनी के फ्री रिजर्व्स का 20.51 प्रतिशत है। शुक्रवार को बीएसई की क्लोजिंग के समय की कीमत 923.10 पर 25 प्रतिशत प्रीमियम लगाकर एक शेयर की कीमत 1,150 रुपए रखी गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें