इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटा, नवंबर में 76 प्रतिशत घटकर 2,258 करोड़ पर आया

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (16:35 IST)
नई दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध पूंजी प्रवाह नवंबर महीने में मासिक आधार पर 76 प्रतिशत घटकर 2,258 करोड़ रुपए रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार शेयर बाजार में तेजी के साथ यह गिरावट आई है। तेजी के कारण निवेशक शेयरों के अत्यधिक मूल्यांकन की वजह से चिंतित रहे। वैसे यह लगातार 21वां महीना है, जब इक्विटी योजनाओं में पूंजी प्रवाह हुआ है।
 
उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में नवंबर महीने में शुद्ध रूप से पूंजी प्रवाह 13,263 करोड़ रुपए रहा। यह इससे पहले अक्टूबर में 14,045 करोड़ रुपए के मुकाबले थोड़ा कम है। इक्विटी के अलावा बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड योजनाओं में आलोच्य माह में शुद्ध रूप से 3,668 करोड़ रुपए का निवेश आया। माह के दौरान 2,818 करोड़ रुपए की निकासी की गई।
 
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), अन्य ईटीएफ, इंडेक्स फंड और विदेशों में निवेश से जुड़े 'फंड ऑफ फंड' म्यूचुअल फंड की अन्य योजनाओं में नवंबर महीने में 10,394 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ। इसमें सबसे ज्यादा 8,602 करोड़ रुपए का योगदान इंडेक्स फंड का रहा, वहीं गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध रूप से 195 करोड़ रुपए की निकासी हुई।
 
आंकड़ों के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर महीने में 2,258 करोड़ रुपए का निवेश आया। यह इससे पिछले महीने अक्टूबर के 9,390 करोड़ रुपए के प्रवाह के मुकाबले काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार गिरावट का कारण शेयर बाजारों में तेजी हो सकती है। इससे निवेशक शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण चिंतित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी