24 कैरेट शुद्ध सोना इस समय अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपए से 8146 रुपए सस्ता है। आज 24 कैरेट सोना महज 10 रुपए गिरकर 48114 रुपए पर खुला। 22 कैरेट सोने के भाव आज यह 44072 रुपए प्रति 10 ग्राम है, वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 36086 रुपए पर है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसका हाजिर भाव 1038 रुपये प्रति किलो टूटकर 62008 रुपये पर आ गया है। वहीं, चांदी अधिकतम रेट 76004 रुपए से 14000 रुपए सस्ती है।
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो 2 से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।