निवेशकों को पसंद आया Gold ETF, अप्रैल में हुआ 124 करोड़ रुपए का निवेश

मंगलवार, 16 मई 2023 (18:30 IST)
Gold ETF:नई दिल्ली। वित्तीय अनिश्चितता के दौर में सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है। अप्रैल में इन निवेश योजनाओं (investment schemes) में 124 करोड़ रुपए का निवेश आया जबकि इससे पिछले महीने शुद्ध निकासी हुई थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ से मार्च में 266 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई थी।
 
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने सोने की कीमतों में वृद्धि देखी है। सोने की कीमतें बढ़ने के बीच कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की। दूसरी ओर कुछ निवेशकों ने यह सोचकर जोखिम लेने का विकल्प चुना कि केंद्रीय बैंक दरों में आगे बढ़ोतरी नहीं करेगा।
 
उन्होंने आगे कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में जोखिम बने हुए हैं और इसलिए समीक्षाधीन महीने में निवेशक गोल्ड ईटीएफ की ओर आकर्षित हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी