चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही : इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से अगले साल सोने के समग्र प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 78,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और यह 1,000 रुपए घटकर 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम था।
ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी...