Share bazaar News: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगभग स्थिर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बाजार (market) में उतार-चढ़ाव आया।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,834.09 अंक तक गया और नीचे में 74,520.78 अंक तक आया। इस प्रकार इसमें 313.31 अंक का उतार-चढ़ाव आया।ALSO READ: विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से दूरी, फरवरी के आखिरी हफ्ते कैसी रहेगी चाल?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 प्रतिशत फिसलकर 22,545.05 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ निफ्टी में लगातार 7वें सत्र में गिरावट जारी रही। निफ्टी में शामिल शेयरों में 31 नुकसान में जबकि 19 लाभ में रहे।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जोमैटो, टाटा स्टील और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 4.99 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के गुजरात में 1,800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 'केबल' और तार खंड में प्रवेश की घोषणा के बाद शेयर टूटा।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से हो रही बिकवाली के बीच कारोबारियों ने वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन सतर्क रुख अपनाया। इससे बाजार स्थिर बंद हुआ। उन्होंने कहा कि देश में शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले 3 से 5 महीनों से पैसा निकाल रहे है। इसके साथ शुल्क को लेकर चिंता और रुपए की विनिमय दर में गिरावट 3 से भी निवेशक चिंतित हैं।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 76385 अंक पर पहुंचा, Nifty भी चढ़ा
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन बाजार में सुस्ती रही और लगातार दूसरे दिन दोनों मानक सूचकांक लगभग अपरिवर्तित रहे। निफ्टी में शुरुआत में तेजी थी लेकिन यह कायम नहीं रह पाई और यह स्थिर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एनबीएफसी और छोटी राशि के कर्ज देने वाले संस्थानों (माइक्रो फाइनेंस) के लिए कर्ज नियम में ढील से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।
उन्होंने कहा कि अमेरिका शुल्क नीतियों को लेकर ताजा अनिश्चितता के कारण घरेलू धारणा कमजोर रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,529.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। शेयर बाजार बुधवार को 'महाशिवरात्रि' के मौके पर बंद थे।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 73.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.03 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 147.71 अंक के लाभ में रहा था। हालांकि एनएसई निफ्टी में 5.80 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)