Share bazaar: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और मानक सूचकांक 147 अंक के लाभ में रहा। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मामूली नुकसान में रहा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत के लाभ में रहा : सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत के लाभ में रहा। भारती एयरटेल में 2.55 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, जोमैटो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, पावरग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,542.45 अंक यानी 2 प्रतिशत नीचे आया था।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि हल्के कारोबार में मानक सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों ने सतर्क रवैया अपनाया। वैश्विक अनिश्चितताओं के साथ एफआईआई की बिकवाली जारी रहने के साथ निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। मौजूदा स्थिति से वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के मासिक निपटान से पहले बाजार में उत्साह का अभाव दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता से छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। निकट भविष्य में रुपए पर लगातार दबाव बने रहने, एफआईआई की मौजूदा निकासी और शुल्क संबंधित गतिविधियों के साथ बाजार धारणा सतर्क बने रहने की संभावना है।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।