बाहा एसएई इंडिया 2016 के लिए लगभग 400 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिसमें से 147 टीमों को पारंपरिक बाहा के लिए, जबकि वर्चुअल राउंड के बाद 32 टीमों को ई-बाहा के लिए चुना गया। इस साल भारत के सभी जोन- पश्चिमी, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों के 4400 छात्र इंदौर में आयोजित बाहा सीरीज के नौवें संस्करण में भाग लेंगे।
बाहा में क्वालीफाइंग टीमों का चयन सीएडी डिजाइन, सीएई विश्लेषण और सस्पेंशन, स्टीयरिंग, ब्रेक की डिजाइन के गहन विश्लेषण व तुलना के माध्यम से किया गया। पिछले वर्ष बाहा एसएई इंडिया ने ई-बाहा श्रृंखला शुरू की, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती जागरूकता का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।