महिंद्रा ने बयान में कहा कि एक्सयूवी300 फरवरी में पेश होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, एक्सयूवी300 रोमांचक और काफी सारी सुविधाओं से लैस है। यह 8 से 12 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की एसयूवी श्रेणी में कड़ी टक्कर देगी।
एक्सयूवी300 के लिए बुकिंग महिंद्रा की डीलरशिपों और आधिकारिक ब्रांड वेबसाइट पर 20,000 रुपए में की जाएगी। महिंद्रा की एक्सयूवी300 का मुकाबला मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सान से होगा। कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी में सात एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स समेत कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।