बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.18 अंक की तेजी में 35,216.32 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 2.30 अंक की बढ़त में 10,717.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरुआत मजबूती के साथ 35,349.85 अकों से हुई। शुरुआती कारोबार में यह करीब 200 अंकों तक उछला और 35,388.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन पूंजीगत वस्तुओं और सीडी समूह में हुई बिकवाली के दबाव में यह लुढ़कता हुआ 35,136.01 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया और अंतत: 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त में 35,216.32 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां लाल निशान में और 15 हरे निशान में रहीं। निफ्टी की चाल भी सेंसेक्स की तरह रही और यह तेजी के साथ 10,757.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,758.55 अंक के उच्चतम और 10,689.40 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.02 फीसदी की तेजी में 10,717.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियां तेजी में और 25 गिरावट में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी हल्की लिवाली रही लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जेार रहा। बीएसई का मिडकैप 0.10 फीसदी यानी 17.07 अंक की गिरावट में 16,635.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.10 फीसदी यानी 17.65 अंक की तेजी में 18,109.38 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,810 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,506 में गिरावट और 1,173 में तेजी रही जबकि 131 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। (वार्ता)