शादी के सीजन में सोना- चांदी सस्ते

सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (15:07 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू बाजार में ऊंचे दाम के कारण कारोबार सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर 32,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने से चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 1.35 डॉलर की गिरावट में 1,344.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

जून का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.2 डॉलर की बढ़त में 1,348.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के संयुक्त हमले के कारण निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ा है लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से इसकी बढ़त सीमित है।

घरेलू बाजार में अक्षय तृतीया के कारण सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ी है लेकिन ऊंची कीमत के कारण कारोबार सुस्त पड़ा है। सोने की तरह चांदी हाजिर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.01 डॉलर फिसलकर 16.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी