कंपनी ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2010 में लांच लीफ कार की अपार सफलता को देखते हुए उसने यह नया अपडेटेड वर्जन लांच किया है। अब तक दुनियाभर में उसकी 28 लाख लीफ कारें बिकी हैं। लीफ कार का नया वर्जन दो अक्टूबर से जापान के बाजार में उपलब्ध होगा। इसके बाद अगले साल जनवरी से इसकी बिक्री अमेरिका, कनाडा और यूरोप में शुरू हो जाएगी।
कंपनी के मुताबिक, नई लीफ कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर चलेगी। उसने इस नए वर्जन में इसके अलावा भी कई बदलाव किए हैं। इसमें पार्किंग असिस्टेंस और सिंगल पैडल ड्राइविंग भी है। इसकी बैट्री भी पहले से बेहतर है, जिससे लंबी दूरी तय करना आसान हो गया है।
लीफ का नया वर्जन कई रंगों में उपलब्ध है। यह सफेद, पीले, लाल और हल्के नीले रंग में उपलब्ध है और इसकी छत काले रंग की है। इसके अलावा इसे स्प्रिंग लाइट ग्रीन कलर में भी पेश किया जा रहा है। (वार्ता)