एचपी का नया 'प्रो8 टैबलेट' लांच

मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (19:32 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक इंडिया ने 'मेड फॉर इंडिया' प्रो8 टैबलेट श्रृंखला की मंगलवार को पेशकश की। इसकी कीमत 19374 रुपए से शुरू है।
  
कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आठ इंच वाला यह टैबलेट लांच करते हुए बताया कि यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसकी बैट्री 15 घंटे तक चलती है। 
 
इसे भारतीय मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसी वजह से इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाया गया है। इस पर सूरज की रोशनी में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। इसमें कस्टमाइजेशन की भी सुविधा है। इस पर आधार आधारित सत्यापन के लिए आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं। वित्तीय लेनदेन के लिए थर्मल प्रिंटर और मैग्नेटिक स्ट्रिप रीडर है। इसमें बार कोड स्कैनर भी है। 
 
प्री लोडेड ऐप के साथ आने वाले इस टैबलेट में एंड्रायड का मार्शमैलो, क्वाडकोर प्रोसेसर, दो जीबी रैम, 16 जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज, 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज, ब्लूटूथ, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी, वाई फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और 6000 एमएएच उच्च क्षमता वाली बैटरी है। इसमें तीन साल की वैकल्पिक ऑनसाइट वारंटी है। 
 
चंद्रा के अनुसार, सरकार डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है और भारत के इस डिजिटल सफर में उनकी कंपनी ऐसे समाधान मुहैया करना चाहती है, जो लोगों की जिंदगी की समस्याओं का समाधान कर पाएं। इन मेड फॉर इंडिया डिवाइस का उद्देश्य नकद हस्तांतरण, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना तथा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी