नुस्ली वाडिया टाटा केमिकल्स के निदेशक मंडल से बाहर

शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (16:07 IST)
मुंबई। टाटा केमिकल्स के शेयरधारकों ने नुस्ली वाडिया को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया है। कंपनी की शुक्रवार को यहां हुई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में 75.67 प्रतिशत शेयरधारकों ने टाटा संस से वाडिया को हटाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
टाटा केमिकल्स द्वारा शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि कंपनी के कुल 25.48 करोड़ शेयरों में से 14.91 करोड़ शेयर रखने वालों ने मतदान किया। इनमें से 11.28 करोड़ ने वाडिया को हटाने के पक्ष में वोट दिया। कंपनी ने कहा कि कुल वोटों में से 24.33 प्रतिशत या 3.62 करोड़ शेयरों का मत वाडिया के पक्ष में रहा।
 
टाटा केमिकल्स ने कहा कि शेयरधारकों ने भास्कर भट को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। भट के पक्ष में 79.26 प्रतिशत वोट पड़े। इसके अलावा एस. पद्मनाभन को भी कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है। पद्मनाभन की नियुक्ति के पक्ष में 89.29 प्रतिशत मत पड़े। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें