टाटा केमिकल्स द्वारा शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि कंपनी के कुल 25.48 करोड़ शेयरों में से 14.91 करोड़ शेयर रखने वालों ने मतदान किया। इनमें से 11.28 करोड़ ने वाडिया को हटाने के पक्ष में वोट दिया। कंपनी ने कहा कि कुल वोटों में से 24.33 प्रतिशत या 3.62 करोड़ शेयरों का मत वाडिया के पक्ष में रहा।