पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए का ब्रांड होगा पतंजलि

बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (22:45 IST)
नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद अगले पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए का ब्रांड होगा। पतंजलि के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि कंपनी नए क्षेत्रों में उतरने की तैयारी कर रही है और नए एकीकृत फूड पार्क तथा विनिर्माण इकाइयां खोलेगी।
 
उन्होंने कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र की विनिर्माण क्षमता अगले दो साल में एक लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगी। हरिद्वार की इस कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए का बिक्री कारोबार हासिल करना है। कंपनी इसके मद्देनजर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
 
रामदेव ने यहां एआईएमए के एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का ऋण जुटाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी का कारोबार 2016-17 में 10,561 करोड़ रुपए रहा था। फिलहाल पतंजलि नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्रप्रदेश में बड़ी इकाइयां लगा रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी