तेल वितरण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को रात यहां जारी बयान में बताया कि आज मध्य रात्रि से पेट्रोल और डीजल पर डीलर कमीशन में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 64.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है।