13वें दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (10:28 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 13वें दिन भी स्थिर रहे।
 
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तरप्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आई है। इसका असर आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बरकरार है।
 
इस बीच राजस्थान ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती कर दी है। राज्य में पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। इस कटौती के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 107.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। घरेलू बाजार में बुधवार को 13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर पर टिके रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी