स्थगित हुई पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल

बुधवार, 14 जून 2017 (21:46 IST)
नई दिल्ली। पेटोल पंप मालिकों ने पेटोल और डीजल के दाम में दैनिक आधार पर समीक्षा को लेकर शुक्रवार से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। कीमत बदलाव को लेकर सरकार के हर दिन मध्यरात्रि के बजाए सुबह छ: बजे किये जाने पर सहमत होने के बाद हड़ताल वापस ली गई।
 
अब तक कीमत में बदलाव मध्यरात्रि से प्रभाव में आता था, लेकिन यह देखते हुए कि डीलरों को हर दिन मध्यरात्रि से बदलाव के लिए कर्मचारी तैनात करना होगा, समय को अब बदल दिया गया है। पेटोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कीमत बदलाव के लिए नई समय-सारणी को लेकर डीलरों के साथ सहमति बन गई है, अत: पूर्व निर्णय के अनुसार दैनिक कीमत समीक्षा 16 जून से लागू होगी।
 
निजी पंप मालिकों ने कीमत में बदलाव मध्यरात्रि से करने को लेकर अपर्याप्त ढांचागत सुविधा के अभाव का हवाला देते हुए हड़ताल की चेतावनी दी थी। देश के 54000 पेटोल पंपों में इनकी हिस्सेदारी करीब तीन चौथाई है। उन्होंने कहा कि कुछ व्यावहारिक कठिनाइयां थीं जिसका हमने सभी तीन पेटोलियम डीलर एसासिएशन के साथ आज बैठक कर समाधान कर लिया है। मंत्री ने कहा कि इसके तहत मध्यरात्रि से बदलाव के बजाय कीमत कारोबार शुरू करने से पहले बदला जाएगा।
 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेटोलियम टेडर्स के अध्यक्ष अशोक बधवार ने कहा कि सरकार ने जनहित में दैनिक आधार पर कीमत समीक्षा का फैसला किया है और हमने भी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए 16 जून से न- बिक्री -न -खरीदे आंदोलन को वापस लेने का निर्णय किया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें