मिस्त्री के कार्यालय ने आज वक्तव्य जारी करते हुए इन खबरों का खंडन किया। वक्तव्य के अनुसार, मिस्त्री ने कोई भी कैविएट दायर नहीं किया है। उन्होंने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि ऐसी स्थिति में कई तरह की बातें उठती ही हैं।
कैविएट एक तरह की नोटिस है, जो वह वादी दायर करता है, जिसे अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने का भय हो। वादी कैविएट के जरिए चेतावनी देता है कि उसे अपने खिलाफ किसी मामले के चलाए जाने से नोटिस के माध्यम से उसकी जानकारी दी जाए। (वार्ता)