RBI की 2 चरणों में 20,000 करोड़ के विशेष OMO की घोषणा

Webdunia
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (14:46 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा। 2 चरणों में 20,000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी 2 चरणों में 27 अगस्त और 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी।दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपए की खरीद-बिक्री की जाएगी। 
ALSO READ: RBI ने कहा, महामारी से वृद्धि दर क्षमता गिरेगी, होगी व्यापक सुधारों की जरूरत
केंद्रीय बैंक ने कहा कि मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थितियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है। यह 10,000-10,000 करोड़ रुपए के 2 चरणों में होगा।
 
रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपए की 4 प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा। वह इतनी ही राशि की 4 प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा। दूसरे चरण की नीलामी 3 सितंबर को की जाएगी। इसकी घोषणा अलग से की जाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख