बैंक की कमजोर स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक ने यह प्रतिबंध लगाया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून के बाद बैंक आरबीआई के आदेश के बिना कोई लोन या एडवांस जारी नहीं कर सकेगा। न तो निवेश किया जा सकेगा और न ही डिपाजिट जमा किए जा सकेंगे। बैंक के संपत्ति बेचने पर भी रोक लगा दी गई है।