रिलायंस-एयरसेल विलय को सेबी की मंजूरी

बुधवार, 15 मार्च 2017 (18:16 IST)
मुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की वायरलेस इकाई और एयरसेल लिमिटेड तथा उसकी सहायक इकाई डिशनेट वायरलेस लिमिटेड के विलय के प्रस्ताव को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमिय बोर्ड (सेबी), बीएसई और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंजूरी दे दी है।
 
आरकॉम ने आज जानकारी दी कि सेबी, बीएसई और एनएसई से कंपनी द्वारा प्रस्‍तावित उसकी वायरलेस इकाई के एयरसेल और उसकी सहायक इकाई डिशनेट वायरलेस लिमिटेड में विलय की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि उसने इस विलय के अनुमोदन के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ के समक्ष भी आवेदन दायर किया है।
 
यह विलय होने पर आरकॉम और एयरसेल लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों की एयरसेल में 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। विलय के बाद बनी कंपनी उपभोक्ता के आधार पर देश की तीसरे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें