'रिलायंस जियो' स्पीड मामले में लगातार 11वें महीने अव्वल

Webdunia
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (17:46 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड मामले में 25.6 एमबीपीएस की स्पीड हासिल कर अन्य सभी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। दूरसंचार नियामक ट्राई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 4जी डाउनलोड स्पीड मामले में रिलायंस लगातार 11वें महीने नवंबर 2017 में भी अव्वल रही।


कंपनी ने 25.6 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड हासिल कर इतिहास रचा और अन्य कंपनियों की तुलना में यह स्पीड ढाई गुना से भी ज्यादा है। अक्टूबर में रिलायंस जियो की स्पीड 21.8 एमबीपीएस थी। ट्राई के अनुसार, दूरसंचार क्षेत्र की अन्य प्रमुख कंपनी वोडाफोन 10 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है।

भारती एयरटेल 9.8 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। आइडिया इस मामले में लगातार पिछड़ रही है और 7 एमबीपीएस के साथ चौथे स्थान पर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख