जियोमीट ऐप मीटिंग शेड्यूल, स्क्रीन शेयर जैसे आकर्षक फीचर्स से लैस है। कांफ्रेंसिंग होस्ट को म्यूट अनम्यूट जैसी पॉवर भी दी गई है। लॉकडाउन में बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में जियोमीट एक अच्छा विकल्प साबित होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग बाजार में जूम ऐप को सीधी टक्कर देगा जियोमीट।