कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर कंजूमर लि. (एफसीएल) से 157.54 करोड़ रुपए का माल ख़रीदा, जो एफसीएल की कुल 586.15 करोड़ रुपए की बिक्री का 26.8 प्रतिशत है।
शीर्ष ग्राहकों की सूची में केवल एफआरएल और रिलायंस रिटेल लि. है, जिनकी एफसीएल की आय में एक साथ 477.06 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादों की बिक्री से एफसीएल का राजस्व 586.15 करोड़ रुपए था। इसमें दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री में लगभग 81.3 प्रतिशत का योगदान दिया।(भाषा)