रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 5 माह के उच्च स्तर पर

गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (11:28 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की बढ़त के साथ 72.98 प्रति डॉलर के अपने करीब 5 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की बढ़त के साथ 72.98 प्रति डॉलर पर था। यह 1 सितंबर, 2020 के बाद रुपए का उच्चतम स्तर है। बुधवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत फिसलकर 90.31 पर आ गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी