एसबीआई ने बेस रेट में की कटौती, यह मिलेगा फायदा

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (20:58 IST)
छ: बैंकों के विलय के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस रेट में कटौती की है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 15 बेस पॉइंट की कटौती की है। बैंक का नया बेस रेट 9.10 प्रतिशत हो गया है। पहले रेट 9.25 प्रतिशत था। नए रेट आपके होम लोन पर भी बचत होगी। 
 
नई दर से 20 लाख के होम पर वार्षिक 2328 रुपए की बचत होगी। इसका फायदा बैंक के उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने बेस रेट पर लोन लिया है। बैंक की नई दर 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी। उन ग्राहकों के लिए यह फायदेमंद होगा जिन्होंने बेस रेट पर लोन रखा है।  होम लोन, कार लोन, बिजनेस और पर्सनल लोन की ईएमआई घट जाएगी। इस नए ग्राहकों को इसलिए फायदा नहीं होगा क्योंकि बैंक नए लोन, मार्जिनल कास्ट पर बेस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर पर देता है।

कितनी घटेगी आपकी ईएमआई
होम लोन पर कितनी होगी बचत (अवधि 20 साल के लिए) 
ऋण की राशि ब्याज दर  मौजूदा ईएमआई  नई ईएमआई  सालाना  बचत 
20 लाख  9.10  18317  18123 2328 
 कार पर लोन   
ऋण की राशि  ब्याज  दर   मौजदा ईएमआई  नई ईएमआई सालाना बचत
5 लाख 9.85 10624 10587 444


1 अप्रैल से ये एमसीएलआर लागू हैं 
अवधि  एमसीएलआर (प्रतिशत में)
ओवर नाइट  7.75
एक माह 7.85 
तीन माह  7.90
छ: माह 7.95 
एक साल 8
दो साल  8.10 
तीन साल 8.15
 
अगला लेख