कुल आय बढ़कर 1,35,342 करोड़ हुई : भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,35,342 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले 1,22,688 करोड़ रुपए थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज आय बढ़कर 1,17,996 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,11,526 करोड़ रुपए थी। परिचालन लाभ भी सालाना आधार पर 26,449 करोड़ रुपए से बढ़कर 30,544 करोड़ रुपए हो गया।
ALSO READ: Trump Tariffs : क्या अमेरिका पर फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, SBI रिपोर्ट में जताया यह अनुमान