सेबी के 3 अक्टूबर के आदेश के मुताबिक प्रतिबंधित किए गए 9 लोगों में से 4 (माजूमदार, तन्मय मृधा, सागर माजूमदार और मनोज कुमार ढाली) ईसीएल के मौजूदा निदेशक हैं जबकि अशीष ढाली और शंकर बैद्या पूर्व निदेशक है, बाकी 3 लोग संतोष सरदार, सुभा मजूमदार और सुनील बरन मजूमदार फर्म के प्रवर्तक हैं।
नियामक ने आदेश में कहा कि ईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2010-11, 2011-12 और 2012-13 के दौरान 970 निवेशकों को विमोचनीय तरजीही शेयर (आरपीएस) जारी और आवंटित करके 1.02 करोड़ रुपए जुटाए। चूंकि 50 से अधिक लोगों को शेयर जारी किए गए थे, इस लिहाज से आरपीएस की पेशकश 1 सार्वजनिक पेशकश बनने योग्य थी और शेयर बाजार में प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध किया जाना जरुरी था, हालांकि ईसीएल ने प्रावधान का पालन नहीं किया।