चांदी में 2300 रुपए का उछाल, सोना भी महंगा हुआ

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (19:38 IST)
Silver became costlier by Rs 2300: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 60 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 2300 रुपए के जोरदार उछाल के साथ 75,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
सोने की कीमत में तेजी : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी बढ़त के साथ 24.17 डॉलर प्रति औंस पर थी।
 
गांधी ने कहा कि अमेरिका के उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी आई और इसमें चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार हुआ। इससे यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व का दर वृद्धि चक्र समाप्त हो सकता है। (एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख