स्नैपडील का डाटा विज्ञान केन्द्र

मंगलवार, 31 मई 2016 (10:14 IST)
मुंबई। ऑनलाइन विपणन मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को कहा कि उसने कैलिफोर्निया के सॉन कालरेस में एक डाटा विज्ञान केन्द्र स्थापित किया है। इस केन्द्र के जरिये वैश्विक स्तर पर बेहतर प्रतिभायें और उच्च गुणवत्ता के निदान तैयार किये जा सकेंगे।
इस केन्द्र के जरिए बड़े आंकड़ों और अत्याधुनिक विश्लेषणों पर गौर किया जा सकेगा। यह स्नैपडील के उपभोक्ता केन्द्रित प्रयासों में और स्पष्टता लाने में मदद करेगा।
 
कंपनी के सह-संस्थापक रोहित बंसल ने कहा, 'हमने केलिफोर्निया में एक डाटा विज्ञान इंजन स्थापित किया है। इसमें प्रतिभाओं को बेहतर होने का मौका मिलता है। इससे हमारे बेहतर उपभोक्ता अनुभवों और हमारी आपूर्ति श्रंखला को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। स्नैपडील मौजूदा विश्लेषणात्मक टीम के जरिए व्यापक स्तर पर डाटा माइनिंग पर काम कर रही है।' (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें