स्नैपडील की उपाध्यक्ष (विपणन) कनिका कालरा ने कहा, नए अभियान के तहत हम 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगे। यह अभियान अगले महीने टीवी, यूट्यूब, प्रिंट, डिजिटल तथा सोशल मीडिया पर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बिलबोर्ड आदि के जरिए भी यह अभियान चलाया जाएगा।
कालरा ने कहा, हम अपने मार्केटिंग अभियान के जरिए ग्राहकों से जुड़ेंगे। इससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद का चयन करने में मदद मिलेगी। दिवाली देश में खरीदारी के लिए सबसे बेहतर सीजन माना जाता है। हम इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं। (भाषा)