SBI में खाता है तो आपके लिए जरूरी खबर

सोमवार, 10 जुलाई 2017 (21:12 IST)
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नकदी लेन-देन में बदलाव किया है। बैंक ने अपने मोबाइल एप (एसबीआई बैंक बडी) के यूजर्स के लिए एटीएम विदड्राल पर लगने वाले सर्विस चार्जेज को रिवाइज्ड किया है। नए चार्जेज 1 जून से प्रभावी हो गए हैं। गौरतलब है कि बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अब आपको 18 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा, क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद 3 प्रतिशत तक सर्विस चार्ज बढ़ा दिए हैं।
 
अगर आप एस.बी.आई. मोबाइल एप बैंक बडी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अापको प्रति टांजैक्शन के लिए 25 रुपए देने होंगे। इसके बाद जीएसटी भी अलग से लगेगा। मतलब विड्रॉल के दौरान 25 प्लस जी.एस.टी. चार्ज देना होगा।
 
 
अगर आप एक लाख रुपए तक ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 5 रुपए के साथ टैक्स देना होगा, वहीं अगर आप 1 से 2 लाख रुपए तक पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 15 रुपए के साथ टैक्स अदा करना होगा और अगर आपका ऑनलाइन ट्रांसफर अमाउंट 2 से 5 लाख रुपए हैं तो इसके लिए आपको 25 रुपए के साथ टैक्स देना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें