जिन 143 चीजों पर जीएसटी की दरें बढ़ाई जाने की बात चल रही है, उनमें से अधिकांश वर्तमान में 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आती हैं। इन 143 वस्तुओं में से 92% को 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब से बढ़ाकर 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव है।
इनमें कई वस्तुएं रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी हुई हैं। इनमें पापड़ और गुड़ जैसी चीजें भी हैं। जीएसटी काउंसिल क्रिप्टोकरेंसीज और संबंधित सेवाओं पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने का विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक सरकार क्रिप्टोज को लॉटरी, कैसिनो, बेटिंग और रेस कोर्स की श्रेणी में मानती है।