शेयर बाजार दो सप्ताह के निचले स्तर पर

गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (17:43 IST)
मुंबई। फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक से 1 दिन पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों की सतर्कता बरतते हुए की गई बिकवाली से गुरुवार को शेयर बाजार आधे फीसदी से अधिक लुढ़ककर 2 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 सप्ताह की 1 दिन की सबसे बड़ी 224.03 अंक अर्थात 0.80 फीसदी टूटकर 10 अगस्त के निचले स्तर 27,835.91 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.10 अंक यानी 0.67 फीसदी गिरकर समान अवधि के न्यूनत स्तर और 12 अगस्त के बाद 8600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8592.20 अंक पर रहा।
 
फेडरल रिजर्व की शुक्रवार को बैठक होनी है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बारे में फेड की अध्यक्ष जेनेट एलेन के रुख को लेकर निवेशकों की सतर्क बिकवाली से विदेशी बाजारों के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी दबाव में आ गए। 
 
इसके अलावा छोटी और मझौली कंपनियों में हुई बिकवाली से भी बाजार पर नकरात्मक असर पड़ा। बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी उतरकर 12,977.94 अंक और स्मॉलकैप 0.11 फीसदी फिसलकर 12,501.70 अंक रहा।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43.66 अंक की बढ़त के साथ 28,103.60 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली के बल पर कुछ देर बाद ही 28,154.21 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीच सत्र बाद अचानक शुरू हुई बिकवाली के दबाव में लगातार गिरता हुआ अंतिम कारोबारी घंटे में यह 27,803.24 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 28,059.94 अंक की तुलना में 224.03 अंक लुढ़ककर 27,835.91 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी 18.55 अंक बढ़कर 8,668.85 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद 8,683.05 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बिकवाली होने से यह आखिरी कारोबारी घंटे में 8,583.65 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8,650.30 अंक के मुकाबले 58.10 अंक गिरकर 8,592.20 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,886 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1467 के भाव गिरे जबकि 1232 में तेजी दर्ज की गई जबकि 187 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें