नई दिल्ली। विदेशों में कच्चे तेल में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार 13वें दिन स्थिरता बनी रही। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सदस्य देशों ने इस वर्ष फरवरी में दैनिक आधार पर 6.5 लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की थी। इस रिपोर्ट के बाद विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में तेजी आ गई और लंदन ब्रेंट क्रूड ऑइल 69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया।