लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते दूसरी तिमाही में जीडीपी में 20.4 प्रतिशत की कमी आई जिसके साथ ही अर्थव्यवस्था में आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में आ गई है। ब्रिटेन में लगातार 2 तिमाही के दौरान नकारात्मक विकास दर होने पर अर्थव्यवस्था को आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में माना जाता है।