एनएसई में भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर 122.75 रुपए पर आ गया। पिछले दो दिन में बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,463.32 करोड़ रुपए कम होकर 2,603.68 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पहले मंगलवार को भी सीसीडी का शेयर 20 प्रतिशत टूटा था।