नई दिल्ली। वैश्विक खुदरा कंपनी वालमार्ट की योजना 2027 तक देश से अपना निर्यात 3 गुना बढ़ाकर प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर करने की है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी देते एक बयान में कहा इसके लिए वह खानपान, दवा, उपभोक्ता उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, परिधान, गृहसज्जा इत्यादि श्रेणी में निर्यात का विस्तार करेगी। इन क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने से नए आपूर्तिकर्ताओं के लिए अवसर पैदा होंगे।
कंपनी ने कहा कि उसकी नई प्रतिबद्धता 2027 तक भारत में बने 10 अरब डॉलर मूल्य के सामानों का हर साल निर्यात करना है। कंपनी की इस प्रतिबद्धता से भारत में सूक्ष्म, लघु और मझौले उपक्रमों (एमएसएमई) को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी इसके लिए 'फ्लिपकार्ट समर्थ' तथा 'वॉलमार्ट वृद्धि' आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास करती रहेगी।