कई बार एटीएम की खराबी की वजह से प्रोसेस चलती रहती है और बाद में ट्रांजेक्शन डिक्लाइन का मैसेज आता है। इस तरह का मैसेज मिलने के बाद पैसेा नहीं मिलने से निराश व्यक्ति एटीएम छोड़कर चला जाता है। कुछ ही देर बात उसके मोबाइल पर पैसे निकलने संबंधी मैसेज मिलता है। इस स्थिति में परेशान होने की बजाय व्यक्ति को तुरंत ट्रांजेक्शन स्लिप में दिए गए नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करना चाहिए।