इस तरह भुगतान करेगा भारत : वर्तमान में भारत अपने तीसरे सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश को यूरोपीय बैंकिंग चैनल के जरिए यूरो में भुगतान करता है। ये चैनल नवंबर से काम करना बंद कर देंगे। इसके बाद तेल कंपनियां आईसीआईसीआई और यूको बैंक के जरिए ईरान को भुगतान कर सकती हैं। ईरान पर पिछले प्रतिबंध के समय भी रुपयों में ही भुगतान किया गया था।
ईरान से ही क्यों तेल खरीदता है भारत :
* ईरान से तेल लाना भारत को सस्ता पड़ता है। इसमें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और बीमा का खर्च ईरान देता है, साथ ही तेल भारत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ईरान की ही होती है।