अमिताभ का पैसा दस गुना हुआ

रविवार, 11 नवंबर 2007 (20:11 IST)
शेयर बाजार में आए उछाल से सिर्फ अंबानी और मित्तल ही पैसा नहीं बना रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी इस उछाल से मालामाल हैं।

बिग बी द्वारा शेयर बाजार में लगाया गया पैसा ढाई साल में दस गुने से भी ज्यादा हो गया। बच्चन के पास फिलहाल उनके मित्र और राजनीतिक अमरसिंह द्वारा प्रवर्तित एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (ईडीसीएल) के 23 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर हैं।

मजे की बात यह है कि 2005-06 के दौरान वे इस कंपनी के प्रवर्तकों में से एक थे। उनके पास इस कंपनी के 10 लाख शेयर हैं, लेकिन अब वे इस कंपनी के प्रवर्तक नहीं हैं। यह भारत की इकलौती कंपनी है जिसके शेयर बच्चन के पास हैं।

शेयर बाजार से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जून 2005 मार्च 2006 के बीच बच्चन का नाम इस कंपनी के प्रवर्तक के तौर पर आया था। लेकिन जून 2006 को समाप्त तिमाही के बाद उनका नाम ऐसे निवेशक के तौर पर सामने आया जिसके पास कंपनी के एक फीसदी से ज्यादा शेयर हैं।

कंपनी के शेयरों की गतिविधियों से स्पष्ट है कि गैर प्रवर्तक के तौर पर बच्चन ने ज्यादा पैसे कमाए। ईडीसीएल का शेयर फिलहाल बंबई स्टाक एक्सचेंज में 230.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है और पिछले एक महीने में शेयर की कीमत तीन गुनी हो गई है। कंपनी की बाजार पूँजी बढ़कर 600 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले एक साल के दरम्यान पाँच गुना से भी ज्यादा हो गई है।

बच्चन इस बिजली बनाने वाली कंपनी के बोर्ड के कार्यकारी निदेशकों में से एक हैं जबकि अमरसिंह इसके कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें