Ranveer Allahbadia Controversy : समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट शामिल हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) इस वक्त चर्चा में हैं। शो के दौरान उन्होंने जो अभद्र टिप्पणी की है, इसके बाद से देश की जनता में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने जो बोला है वह माफ करने योग्य नहीं है।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने जो सुना है, उन्होंने बड़ी ही दुष्प्रभावी बात बोली है। निर्लज्जता की बात है। वह माफ करने योग्य नहीं है। उन्हें सबक सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि इसलिए हम कहते हैं वेट एंड वॉच, व्यक्ति पर तत्काल भरोसा मत करिए। हम पर भी मत करिए, पहले परखिए, देखिए, समझिए तत्काल भरोसा मत करिए। उन्होंने (रणवीर इलाहाबादिया) ने जो बोला है, वह माफ करने योग्य नहीं।
अपने शो में अश्लील कमेंट से विवादों में आए समय रैना के गुजरात के शो रद्द कर दिए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में उनके शो होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें रद्द कर दिया गया है। ये शो 17 मार्च और 27 अप्रैल को होने वाले थे।